शिलचर, 21 अप्रैल: कछार पुलिस ने गोपनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर कार चोरी गिरोह के मास्टरमाइंड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक वैन और इंट्रा मैजिक ट्रक भी बरामद किया है। काछार के पुलिस अधीक्षक नुमुल महतो ने शुक्रवार को इस अभियान के बारे में पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी.
गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर काछार पुलिस ने लखीपुर में छापेमारी कर कार चोरी के गिरोह में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. गिरफ्तार तीन लोगों में बड़ी लखीपुर के रंगमई पुंजी के शिवपुर द्वितीय प्रखंड के रहने वाले सलमान हुसैन व अहद हुसैन लश्कर व पनलुंग रंगमई उर्फ बुलेट हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार चोर गिरोह के मास्टरमाइंड बुलेट के नेतृत्व में काछार जिले के विभिन्न स्थानों पर कार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. आरोप है कि वह अलग-अलग जगहों से कार चुराकर कई दिनों तक विदेशों में तस्करी करता था। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार चोरी के गिरोह में शामिल तीनों लोगों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.