फॉलो करें

काछार में ‘विशेष अन्न सेवा दिवस’ के तहत तीन महीने का मुफ्त चावल वितरण – 1 जून से शुरू होगा कार्यक्रम, डीसी मृदुल यादव ने दिए सख्त निर्देश

349 Views

शिलचर, 31 मई: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (NFSA) के तहत कछार जिले में खाद्य सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी श्री मृदुल यादव, आईएएस ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि ‘विशेष अन्न सेवा दिवस’ कार्यक्रम को समयबद्ध, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से लागू किया जाएगा। इस विशेष पहल के अंतर्गत 1 जून से 20 जून के बीच जिले के सभी लाभार्थियों को तीन महीने का राशन मुफ्त में प्रदान किया जाएगा।

अन्न वितरण की योजना और लाभार्थी वर्ग:

असम सरकार की इस नई पहल के तहत अंत्योदय अन्न योजना (AAY) और प्राथमिकता घरेलू योजना (PHH) के लाभार्थी जून, जुलाई और अगस्त – तीनों महीनों का राशन एक साथ अपने नजदीकी न्यायिक मूल्य की दुकानों (FPS) से निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे।

डीसी श्री मृदुल यादव ने वितरण प्रक्रिया में ई-पॉस (e-POS) मशीन के अनिवार्य उपयोग पर विशेष बल दिया है। प्रत्येक लाभार्थी को तीनों माह के लिए तीन बार बायोमेट्रिक सत्यापन करवाना होगा, जिससे प्रत्येक माह की अलग-अलग पावती (रसीद) दी जा सके और वितरण प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी बनी रहे।

प्रत्येक लाभार्थी को मिलेगा—

  • AAY परिवारों को: प्रति यूनिट कुल 105 किलोग्राम चावल (प्रति माह 35 किग्रा)
  • PHH लाभार्थियों को: प्रति व्यक्ति 15 किलोग्राम चावल (प्रति माह 5 किग्रा)

जिला प्रशासन की अपील:

जिला प्रशासन ने सभी लाभार्थियों से अपील की है कि वे 1 जून से 20 जून के बीच अपने निर्धारित राशन को अवश्य प्राप्त करें। साथ ही, राशन वितरण से जुड़ी किसी भी समस्या या शिकायत के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 1800-345-3611 और 1967 प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक सक्रिय रहेंगे।

शनिवार को जारी एक सरकारी बयान में डीसी श्री यादव ने कहा,

“विशेष अन्न सेवा दिवस राज्य सरकार की जनकल्याणकारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक लाभार्थी बिना किसी कठिनाई के अपना हक प्राप्त कर सके। प्रशासन की ओर से हम पूरी तरह तैयार हैं और सभी FPS विक्रेताओं एवं नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हैं।”

यह जानकारी शिलचर के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल