फॉलो करें

काजीरंगा नेशनल पार्क का होगा विस्तार, असम कैबिनेट ने दी 47,000 हेक्टेयर की मंजूरी

265 Views

गुवाहाटी, 4 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में असम कैबिनेट ने काजीरंगा नेशनल पार्क के छठे विस्तार को मंजूरी दे दी है। इसके तहत पार्क में 47 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र जोड़ा जाएगा। इसका उद्देश्य जैव विविधता संरक्षण को सशक्त बनाना और सतत पर्यटन को बढ़ावा देना है।

कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने राजधानी दिसपुर के लोक सेवा भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि यह विस्तार युनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट की सुरक्षा को और मजबूत करेगा। नए शामिल गांवों में गोपाल जरानी, गोनैतापु, जोबरे, थूटे चापोरी, बालीगांव (बिस्वनाथ घाट), उमातामोनी, गाखिरखाइते, सिलघाट और हातिमुरा शामिल हैं।

कैबिनेट की अन्य प्रमुख घोषणाओं में सीमा और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले मूल निवासियों को मिलेगा हथियार लाइसेंस, जिससे उनकी सुरक्षा होगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा। 250 करोड़ की योजना से 34 पॉलिटेक्निक और 43 आईटीआई संस्थानों को टाटा टेक्नोलॉजीज के सहयोग से “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” में बदला जाएगा।

तीन संस्थानों का नामकरण – सरुसजाई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम अब अर्जुन भोगेश्वर बरुवा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मंगलदै स्टेडियम का नाम राजा धर्म नारायण स्टेडियम और पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का नाम गोलाप बरबोरा राज्य संस्थान होगा।

इसके अलावा, 900 मेगावाट की पम्प्ड स्टोरेज परियोजना के लिए ग्रीनको एनर्जी को भूमि आवंटन और पाम ऑयल की खेती के लिए भूमि श्रेणियों में ढील दी गई है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल