गौहाटी, 7 दिसंबर: आज 7 दिसंबर 2023 को असम कामाख्या माता मंदिर से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए मिट्टी और जल विधिवत पूजित कर कामाख्या देवत्व मंदिर अध्यक्ष कविंद्र शर्मा जी ने प्रात:काल 7-30 बजे विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री वाई राघवल्लू जी को सौपी एवं राघव बल्लू जी ने अयोध्या 22 जनवरी 2024 को श्री राम जन्मभूमि पर भव्य दिव्य श्री राम मंदिर के उद्घाटन प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उपस्थित रहने का निमंत्रण दिया। 22 जनवरी 2024 को दुनिया भर से प्रमुख प्रतिनिधि एवं देश भर के सभी सनातनी प्रमुख संत उपस्थित रहेगे सिद्घपीठ माँ कामाख्या मंदिर के प्रमुख सहभागी होंगे। इस अवसर पर विहिप गोरक्षा केंद्रीय मंत्री उमेश चन्द्र पोरवाल जी, गुवाहाटी क्षेत्र संगठन मंत्री विहिप दिनेश तिवारी जी, विहिप विभाग मंत्री चन्दन राभा जी, गुवाहाटी महानगर मंत्री जीतू मनी जी, कोषाध्यक्ष प्रमोद गोयल जी, राकेश रंजन जी आदि उपस्थित रहे।





















