मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के धूलकोट पुलिस चौकी क्षेत्र के परतकुंडिया गांव में रविवार रात ससुर ने नवविवाहिता बहू के सिर पर फावड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। निंबोला थाना प्रभारी हंस कुमार झिंझोरे ने बताया कि गायत्री पति सावन भिलाला उम्र 20 वर्ष का एक साल पहले ही विवाह हुआ था। रविवार रात ससुर भीम सिंह उम्र 40 वर्ष ने गुस्से में फावड़े से उसके सिर पर कई वार कर दिए! जिससे गायत्री की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
आरोपित भीम सिंह का कहना है कि बहू घर का कोई काम नहीं करती थी। कहने पर उल्टे गालियां देना शुरू कर देती थी। रविवार रात भी इसी तरह का घटनाक्रम होने पर उसे गुस्सा आ गया और उसने यह अपराध कर डाला। जिस वक्त यह घटना हुई गायत्री रसोई घर में खाना बना रही थी और उसका पति सावन कुछ सामान लेने गांव की दुकान में गया था। सिर पर गंभीर चोट लगने से पूरे रसोई घर में खून के छींटे फैल गए थे। सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया।