फॉलो करें

कारसेवकपुरम में तीन दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन प्रारम्भ

32 Views
प्रेरणा प्रतिवेदन अयोध्या 11 नवंबर: देश के पूर्वी राज्य झारखंड व बिहार से आए 250 से अधिक श्रद्धालुओं ने कारसेवकपुरम स्थित यज्ञशाला मंदिर में तीन दिवसीय (72 घंटा) अष्टयाम अखंड संकीर्तन शुरू किया| इस टोली में आधे से अधिक महिलाएं हैं-विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने दीप प्रज्वलित कर संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ कराया| आजसोमवार से शुरू हुए इस अखंड संकीर्तन का समापन गुरुवार को होगा| श्रद्धालुओं के पुरोहित देवघर निवासी निर्णय पांडे ने इस अवसर पर मौजूद सीताकांत सदन के रामानुजाचार्य ब्रह्मचारी जी, चंपत राय जी विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज, सहमंत्री उमेश पोरवाल, डॉ रासबिहारी शरण पाण्डेय आदि को तिलक किया| साथ ही मिथिलेश भगत, दिनेश ठाकुर ने अतिथियों को अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया|
भक्तों के अखंड कीर्तन हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे के बोल ने वातावरण को भक्ति रस से ओतप्रोत और गुंजायमान कर दिया 15 से 20 महिला, पुरुष भक्तों की टोली ढोलक, मंजीरा, हारमोनियम की धुन के साथ पूर्ण भक्ति भाव से अनवरत कीर्तन में मग्न है |कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिथिलेश भगत, दिनेश ठाकुर, रंजन शाह, देवेश गुप्ता, सीताराम, उमेश यादव आदि मौजूद हैं| इसमें  झारखंड से साहिबगंज, देवघर, दुमका, गोड्डा व बोकारो। बिहार से बांका जमुई मुंगेर भागलपुर पटना के लोग सम्मिलित हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल