रामकृष्णनगर, 2 जून:रामकृष्णनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कालीनगर चाय बागान में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। बाढ़ के पानी से बागान के लगभग 198 से अधिक श्रमिक परिवारों के घर जलमग्न हो गए हैं। इन परिस्थितियों में चाय बागान के श्रमिकों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है — वे न तो काम पर जा पा रहे हैं, न ही घर से बाहर निकल पा रहे हैं।
ऐसे संकट की घड़ी में कालीनगर चाय बागान प्रबंधन ने मानवीय पहल करते हुए श्रमिक परिवारों के लिए राहत कार्य शुरू किया है। रविवार सुबह 11 बजे, बागान के जनरल मैनेजर मैनपोल चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और श्रमिकों की समस्याएं सुनीं।
इसके उपरांत, जनरल मैनेजर मैनपोल चौहान, वरिष्ठ सहायक प्रबंधक दिलीप सिंह, सहायक प्रबंधक राजीव सिंह, उमेश ग्वाला, पिनाक नाथ, कर्मचारी शंकु शुक्ल वैद्य, शंकु नाथ, ग्राम पंचायत प्रमुख कनाई बिन तथा पंचायत सदस्य उत्तम गद, रंजीत नूनिया, पवित्र कांदा और कमल हाजरा ने 198 से अधिक श्रमिक परिवारों के बीच आवश्यक खाद्य सामग्री का वितरण किया।
जनरल मैनेजर मैनपोल चौहान ने ‘प्रेरणा भारती’ के संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया, “लगातार दो दिन की मूसलधार बारिश के कारण बागान के भीतर कई हिस्सों में पानी भर गया है और कुछ हानि भी हुई है। प्रकृति के सामने हम सब छोटे हैं। इस मुश्किल समय में बागान प्रबंधन अपने श्रमिक परिवारों के साथ खड़ा है और आगे भी हरसंभव सहायता करता रहेगा।”
इस मानवीय पहल से बाढ़ प्रभावित श्रमिक परिवारों को राहत मिली है, और प्रबंधन की तत्परता की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।





















