प्रेरणा भारती, निहार कान्ति राय, उदारबंदः
उदारबंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत काशीपुर मंडल भाजपा अध्यक्ष सुजीत गोयाला के आवास पर भाजपा की शिलचर जिला कार्य समिति के सदस्य सुरेन्द्र सिंह ने रविवार को जाकर उनके परिवार से भेंट की। उन्होंने अध्यक्ष सुजीत गोयाला और उनके परिजनों से बातचीत कर परिवार का हालचाल लिया तथा शोक-संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
ज्ञात हो कि सुजीत गोयाला का हाल ही में ब्रेन स्ट्रोक के कारण गुवाहाटी के एक निजी नर्सिंग होम में निधन हो गया था। निधन के समय उनकी आयु 64 वर्ष थी।
इसके बाद सुरेन्द्र सिंह ने नवमी के दिन सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए स्वर्गीय रंजन राय के पुत्र अभय राय के घर जाकर उसकी माता से मुलाकात की। उन्होंने भगवान से अभय राय के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की और परिवार को थोड़ी आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि पार्टी परिवार हर सुख-दुख में एकजुट है और किसी भी परिस्थिति में कार्यकर्ताओं को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।




















