फॉलो करें

काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में बड़ा हादसा, दो मकान ढहे, 9 घायल, एक महिला की मौत

59 Views

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बड़ा हादसा हुआ है. काशी विश्वनाथ मंदिर के पास काशी विश्वनाथ विशिष्ट परिक्षेत्र के येलो जोन में देर रात दो मकान ढह गए हैं. कई लोग मलबे में दब गए. उन्हें बचान के लिए एनडीआरएफ की टीम जुटी.

दर्दनाक हादसे में नौ लोग घायल हो गए. सभी को मंडलीय अस्पताल में भेजा गया गया है. एक महिला प्रेमलता की मौत हो गई है. हादसे के बाद मौके पर तकरीबन 500 पुलिसकर्मी हैं. गोदौलिया से मैदागिन वाले मार्ग को बंद कर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, वाराणसी के चौक थाना इलाके के खोआ गली चौराहे पर यह हादसा हुआ है. यहां 70 साल पुराने मकान अचानक धराशायी हो गए. बताया जा रहा है कि प्रसिद्ध जवाहिर साव कचौड़ी वाले के ऊपर स्थित राजेश गुप्ता और मनीष गुप्ता के इन मकानों के मलबे में नौ लोग दबे थे. कई लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा गया है, जिसमें गंभीर रूप से घायल एक सिपाही भी शामिल है, जिसे कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा विश्वनाथ मंदिर में ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिस कर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुई है.

जानकारी के अनुसार, खोवा गली में दो मकान (28.7 और 28.6) गिरे हैं. 28.6 का मकान अशोक यादव का है. इसमें दो दुकानें हैं, माला-फूल और कचौड़ी की. 28.7 रमेश गुप्ता का मकान है. इसमें भी दो दुकानें हैं. दुकान के मालिक अनूप गुप्ता ने कहा कि हम लोगों ने मंदिर प्रशासन को कई बार शिकायती पत्र दिया था कि यह मकान गिरवा दिया जाए बावजूद इसके प्रशासन ने हमारी एक न सुनी. करीब दस वर्षों से यह मकान जर्जर अवस्था में है. मकान मालिक अशोक यादव और गोरख यादव देर रात अपने मकान की छत पर सोए हुए थे. मकान को हिलता महसूस कर उनकी नींद टूट गई. उन्होंने बरामदे के रास्ते दूसरे के छत पर छलांग लगा दी.

नगर निगम को दिया गया आदेश

मौके पर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक संवेदना जताई है. मंडलायुक्त ने बताया कि इस क्षेत्र में लगभग 50 लोगों को नोटिस दी गई है, ताकि उनकी मरम्मत करवा दी जाए. नगर निगम के माध्यम से उन्हें कहीं और रहने को कहा जाएगा. मरम्मत के बाद अपने मकान में शिफ्ट करें. महिला की मौत पर मंडलायुक्त ने कहा कि उनके गले पर कोई भारी सामान गिर गया था. मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. बाकी नौ लोगों का रेस्क्यू किया गया है. मुआवजे की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

वाराणसी में चौक के पास ढहे दोनों मकान के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुखद घटना पर सुबह-सुबह मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा से फोन पर वार्ता करके जानकारी ली गई थी. मंडलायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री को एनडीआरएफ, फायर, पुलिस, प्रशासन द्वारा चलाए गए रेस्क्यू आपरेशन तथा घायलों के अस्पताल में कराए जा रहे इलाज की पूरी विस्तृत जानकारी प्रधानमंत्री को दी गई. प्रधानमंत्री द्वारा रात में गिरे दोनों मकान में रह रहे सभी लोगों के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त करते हुए दुर्घटना में मृत महिला के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. प्रधानमंत्री द्वारा मंडलायुक्त को घायल सभी नौ लोगों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं.

मंदिर प्रशासन ने कही ये बात

मंगलवार को लगभग 3 बजे चौक थाना स्थित खोवा गली में दो जर्जर मकान गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. इस संबंध में यह सूच्य है कि प्रभावित भवन मंदिर न्यास के क्षेत्र से बाहर स्थित थे तथा कॉरिडोर के भी किसी भवन अथवा बाउंड्री से सटे हुए नहीं थे.
श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का निर्माण कार्य ढाई वर्ष पूर्व (वर्ष 2021) पूर्ण हो चुका है. धाम के विस्तारीकरण और सुंदरीकरण के निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत किसी भी संपत्ति का क्रय मंदिर न्यास द्वारा नहीं किया गया है. भवन सुरक्षा संबंधी प्रभावी नियमों के अंतर्गत बाहर स्थित किसी भी भवन में निर्माण कार्य, ध्वस्तीकरण व अन्य किसी भी कार्य हेतु भवन स्वामी को मंदिर प्रशासन से अनुमति/ एनओसी लेने की आवश्यकता नहीं होती.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल