तिनसुकिया, 22 जनवरी( मनोज कुमार ओझा)। राज्य के विभिन्न हिस्सो के साथ ही तिनसुकिया में भी नागरिक संसोधन कानून -2019 का विरोध जोर पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में आज आसु द्वारा तिनसुकिया में मशाल जुलूस निकाला गया। मालूम हो कि नागरिकता संसोधन कानून-2019 को खारिज करने, ईआईए को निरस्त करने, असम समझौता के छठा अनुच्छेद लागु करने के साथ ही असम समझौता के अनुसार विदेशी समस्या का समाधान करने की मांग में आसु के तिनसुकिया जिला समिति द्वारा आज शाम 5.30 बजे एक मशाल जुलूस निकाला गया।
जिसे पुलिस द्वारा बाधा प्रदान कर वही पर रोक दिया गया जहा से निकलने का प्रयास किया जा रहा है। फिर भी आसु सदस्यों द्वारा आसु जिला कार्यालय के समक्ष ही हाथ मे मशाल लेकर राज्य सरकार मुर्दाबाद, भाजपा मुर्दाबाद, मुख्यमंत्री हाय हाय, का आमी ना मानो, विदेशी गो बैक आदि विभिन्न नारेबाजी की गई। इस मशाल जुलूस में आसु के केंद्रीय संस्कृतिक सचिव विनय दुबे, आसु के जिला अध्यक्ष राजा बलिमारा, सचिव समरर्ज्योति गोहाई के साथ तिनसुकिया आंचलिक के पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।