फॉलो करें

किसानों ने रोका दिल्ली मार्च, दिया 7 दिनों का अल्टीमेटम! दलित प्रेरणा स्थल में करेंगे प्रदर्शन

58 Views

Farmers Protest Delhi : मार्च में गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर सहित 20 जिलों के किसान हैं. 27 नवंबर को किसान ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर और 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक यमुना अऑरिटी पर प्रदर्शन कर चुके हैं.

दलित प्रेरणा स्थल पर डालेंगे डेरा- बोले किसान नेता सुखबीर खलीफा

भारतीय किसान परिषद के नेता सुखबीर खलीफा ने कहा, “हम अपने अन्नदाता के अधिकारों के लिए दृढ़ संकल्प और बहुत जुनून और समर्पण के साथ आए हैं. किसानों का शोषण किया जा रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. हम सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें 10% प्लॉट दिए जाएं. हमें आश्वासन दिया गया है कि सचिव स्तर की वार्ता के बाद हमारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. तब तक हम दलित प्रेरणा स्थल पर डेरा डालेंगे. हम आगे नहीं बढ़ेंगे, लेकिन पीछे भी नहीं हटेंगे.”

नोएडा में ट्रैफिक हुआ नॉर्मल, अधिकारियों ने किसानों को दिया आश्वासन

ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर नोएडा शिवहरि मीना ने कहा, “किसानों ने आज ‘दिल्ली चलो’ मार्च का ऐलान किया था और हम लगातार उनसे बातचीत कर रहे थे. किसानों ने अपनी मांगें अधिकारियों को बता दी हैं और अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है. यातायात सामान्य हो गया है.”

 जानें, किसानों ने कौन-कौन सी मांगें रखीं

भारतीय किसान यूनियन के नेता पवन खटाना ने कहा, “गौतमबुद्ध नगर के जिन किसानों की जमीन चली गई है, उनके लिए हमारी मुख्य मांग है कि उन्हें 10% विकसित प्लॉट दिया जाए और जिन किसानों को अभी तक नहीं मिला है, उन्हें 64.7% पारिश्रमिक दिया जाए. 2013 में गौतमबुद्ध नगर के किसानों ने भूमि अधिग्रहण कानून के लिए लड़ाई लड़ी और उसे पास करवाया, लेकिन उसे लागू नहीं किया गया. किसी भी किसान को चार गुना मुआवज़ा नहीं मिला. सर्किल रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. एयरपोर्ट की वजह से किसान विस्थापित हो रहे हैं और विस्थापन नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ. जब तक विस्थापन नीति में कोई बदलाव नहीं होता, हम विरोध करते रहेंगे. हम तब तक आगे बढ़ते रहेंगे जब तक हम वहां नहीं पहुंच जाते जहां हमें पहुंचना है. हमने सड़क नहीं रोकी है. प्रशासन ने ऐसा किया है. हम अपनी योजना के अनुसार आगे बढ़ रहे थे. उन्होंने सड़क रोकी है, इसलिए हम कुछ समय के लिए रुके हैं.”

 किसानों ने प्रशासन को दिया 7 दिनों का अल्टीमेटम

बैरिकेड हटने शुरू हो गए हैं. राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल का रास्ता अब खोला जा रहा है. अपनी मांगों को मनवाने के लिए 7 दिन तक का अल्टीमेट किसान संगठनों की ओर से प्रशासन को दिया है. किसान नेताओं का कहना है कि प्रशासन ने 7 दिन का समय मांगा था जोकि किसानों की ओर से दिया गया है. 7 दिन के लिए आंशिक धरना दलित प्रेरणा स्थल पर जारी रहेगा. अगर 7 दिन तक कोई समाधान नहीं निकला तो फिर से किसान संगठन दिल्ली कूच करेंगे.

अधिकारियों ने किसानों को दिया आश्वासन तो किसानों ने भी मानी बात

किसान नेताओं को जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगे यूपी के मुख्य सचिव तक पहुंचाई जा रही हैं, लेकिन तबतक किसान सड़क से हटकर दलित प्रेरणा स्थल पर चले जाएं. किसान नेताओं ने ये बात मान ली है और दलित प्रेरणा स्थल के अंदर चले गए हैं. किसान नेता किसानों से भी अपील कर रहें हैं कि वो भी सड़क से हटकर दलित प्रेरणा स्थल के अंदर चले आएं जिससे ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे ट्रैफिक सुचारू रूप से शुरू हो जाए. अधिकारियों का कहना है कि थोड़ी देर में बैरिकेड हटा दिया जाएगा और ट्रैफिक खोल दिया जाएगा.

समाधान तो दिल्ली से निकलेगा- किसानों को यूपी बॉर्डर पर रोके जाने पर बोले राकेश टिकैत

किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “किसानों को महामाया फ्लाईओवर पर रोक दिया गया है. किसान दिल्ली की ओर जाना चाहते हैं, क्योंकि समाधान दिल्ली से ही निकलेगा. पुलिस किसानों को रोक रही है, जबकि किसान दिल्ली की ओर जाना चाहते हैं.”

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सुरक्षा चाकचौबंद

किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी सुरक्षा तैनाती और वाहनों की जांच की जा रही है. चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस के कई वाहन खड़े हुए हैं.

दिल्ली में नहीं घुस पाएगी भीड़, ड्रोन से की जा रही निगरानी- जॉइंट सीपी संजय कुमार

किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को लेकर जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था पर जॉइंट सीपी संजय कुमार ने बताया, “संसद सत्र को देखते हुए नई दिल्ली इलाके में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है. महामाया फ्लाईओवर, चाहे वह जिले की सीमा हो, डीएनडी हो या कालिंदी, बिना अनुमति के भीड़ न घुस पाए, इसके लिए जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. सीमाओं पर सीएपीएफ, स्थानीय पुलिस, बैरिकेडिंग की गई है. ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है.”

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल