55 Views
बदरपुरघाट (कछार), 9 अक्टूबर: कालाइन के समीप बुरुंगा स्थित निर्माणाधीन स्टार सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट में बीते 9 अक्टूबर को हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रमिक चंचल चंद के बेहतर इलाज की मांग को लेकर भारतीय जनता किसान मोर्चा, कछार जिला समिति ने आवाज उठाई है।
बुधवार को किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुब्रत चक्रवर्ती के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बदरपुरघाट स्थित चंचल चंद के घर पहुंचा। प्रतिनिधियों ने घायल मजदूर की स्वास्थ्य स्थिति और उसके परिवार की हालात की जानकारी ली।
सुब्रत चक्रवर्ती ने कंपनी प्रबंधन से मांग की कि चंचल चंद को तत्काल उन्नत चिकित्सा सुविधा के लिए बाहर भेजा जाए, ताकि उसका समुचित इलाज हो सके। इसके साथ ही उन्होंने चंचल चंद की स्नातक (ग्रेजुएट) बहन को स्टार सीमेंट यूनिट में त्वरित रूप से रोजगार देने की भी मांग रखी।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि “स्टार सीमेंट के इस कारखाने में मजदूरों से संबंधित कई गंभीर समस्याएं हैं, जिन्हें लेकर भारतीय जनता किसान मोर्चा बहुत जल्द आंदोलन के लिए मैदान में उतरेगा।”
इस अवसर पर उनके साथ किसान मोर्चा के जिला सामान्य सचिव अंशुमान दास, कोषाध्यक्ष तापस साहा, बदरपुर-पांचग्राम मंडल भाजपा अध्यक्ष मिथुन शुक्लबैद्य, सचिव आशीष दास सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।





















