18 Views
अनिल मिश्र/रांची, 1 जनवरी: दुनिया भर में आज नया साल के आगमन को लेकर एक तरफ लोग जश्न मनाने में लगे हुए हैं ।वही झारखंड प्रदेश के हजारीबाग जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिसमें नूतन वर्ष 2025के पहले दिन पांच लोगों के कुएं में डूबकर मरने की खबर से इस इलाके में सनसनी फैली गई है। हर कोई इस हादसे से हैरान है। घटना हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड स्थित सड़वाहा गांव की है। इन मौतों के पीछे की वजह पति-पत्नी का झगड़ा निकलकर सामने आ रहा है।
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़वाहा गांव के सुंदर का अपनी पत्नी रूपा से झगड़ा रहता था। नये साल पर फिर इन लोगों के बीच किसी मामले को लेकर विवाद हुआ। उसके बाद बात कुछ बढ़ गई। इसके बाद सुंदर गुस्से में घर से बाइक लेकर चला गया। गुस्साया सुंदर गाड़ी सहित कुएं में कूद गया। सुंदर के कुएं में कूदने की खबर मिलते ही चारो तरफ हड़कंप मच गया।
इसके बाद आनन-फानन में लोगों ने सुंदर को निकालने की कोशिश किया ।उसे बचाने के लिए पहले दो लोग कुएं में उतरे और बचाने की कोशिश करने लगे। मगर सफलता हाथ ना मिली और वो भी डूबने लगे। तीनों को डूबता देख दो और लड़के कुएं में उतरे ताकी सभी को बचाया जा सके। मगर एक एक कर सभी कुएं में डूबकर मर गए। पांच मौतों से गांव में अफरा-तफरी मच गई।
मरने वालों में राहुल, सूरज, विनय और पंकज है। वहीं जिसे बचाने के लिए ये चारो शख्स पानी में कूदे थे। उसका नाम सुंदर है। सभी की उम्र 25-28 वर्ष के बीच बताई जा रही है। हादसे के बाद सभी के शवों को कुएं से बाहर निकाला गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।