फॉलो करें

कुणाल खुबालकर को जर्मन वेबसाइट ने किया सम्मानित 

80 Views
कुणाल खुबालकर को प्रसिद्ध जर्मन वेबसाइट” आय एम गूगल मैप्स द्वारा रैंक नं 1 से सम्मानित किया गया है।
 कुणाल खुबालकर “काउच सर्फिंग वेबसाइट, के सबसे प्रमुख एवं सक्रिय सदस्यों में से एक है। पर्यटन जगत में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। इन्होने “इंदिरा गांधी मुक्त विद्यापीठ दिल्ली से पर्यटन में डिप्लोमा प्राप्त किया है, इसके अलावा अलीसन इंस्टीट्यूट से होटल मैनेजमेंट मे डिप्लोमा भी लिया है। इनके काउच सर्फिंग प्रोफाइल में 10 सेअधिक देशों के पर्यटकों ने संदर्भ लिखे है। कुणाल ने अपने फोटोग्राफी के माध्यम से 12,000 हजार से अधिक फोटोग्राफ प्रकाशित किए है। प्रसिद्ध जर्मन वेबसाइट” आय एम गूगल मैप्स द्वारा इन्हे रैंक नं 1 से सम्मानित किया गया है। इनके कार्य एवम योगदान को ध्यान में रखते हुए दिल्ली स्थित कई देशों के दूतावासों द्वारा सांस्कृतिक
 कार्यक्रमों में आमंत्रित किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल