फॉलो करें

कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत एवं प्राच्य अध्ययन विश्वविद्यालय में व्याख्यान कार्यक्रम

133 Views
कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत एवं प्राच्य अध्ययन विश्वविद्यालय के संस्कृत वेद अध्ययन विभाग द्वारा दिनांक 05.05.2025 को विश्वविद्यालय के सभागार में “वेदान्त दर्शन का आधार वेद है” विषय पर एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे वैदिक मंगलाचरण के साथ आरंभ हुआ, जिसके उपरांत विश्वविद्यालय के कुलपति आदरणीय आचार्य प्रह्लाद रा. जोशी जी के उद्घाटन भाषण से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. बर्णाली बरठाकुर जी ने सभी उपस्थित जनों का अभिनंदन और स्वागत किया। विभाग की अध्यापिका डॉ. सानु सिन्हा जी ने विषय-विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित प्रमुख वक्ता प्रो. राजेन्द्रनाथ शर्मा जी का परिचय प्रस्तुत किया। इसके पश्चात गौहाटी विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. राजेन्द्रनाथ शर्मा जी ने मुख्य विषय पर अपना विशिष्ट व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने वेदांत दर्शन में वर्णित ब्रह्म, आत्मा, माया आदि सिद्धांतों की जड़ें ऋग्वेद में निहित हैं – इस विषय पर अत्यंत सुंदर एवं गम्भीर व्याख्यान दिया।
इस व्याख्यान कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विकास भार्गव शर्मा, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. रणजीत कुमार तिवारी, संस्कृत व्याकरण विभागाध्यक्ष एवं वेद-वेदांग संकायाध्यक्ष डॉ. सुधाकर मिश्रा, तथा संस्कृत साहित्य, संस्कृत सर्वदर्शन एवं संस्कृत वेद अध्ययन विभाग के सभी अध्यापकगण एवं छात्रगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्कृत वेद अध्ययन विभाग के शोध छात्र एवं अतिथि अध्यापक श्री धरणी शर्मा द्वारा किया गया। इस आयोजन में लगभग 90 छात्र एवं शोध छात्र उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल