फॉलो करें

कुमार भास्कर संस्कृत विश्वविद्यालय में जगद्गुरु शंकराचार्य व्याख्यानमाला

51 Views

कुमार भास्कर वर्मा संस्कृति एवं पुरातन अध्ययन विश्वविद्यालय के सर्वदर्शन विभाग एवं दर्शन विभाग के संयुक्त तत्व अवधान में 18 मार्च को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ भारतीय भाषा समिति के आर्थिक अनुदान से जगद्गुरु शंकराचार्य व्याख्यान माला का आयोजन किया गया है। व्याख्यान वाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति आचार्य प्रहलाद रा. जोशी के द्वारा किया जाएगा।  झारखंड वाला के अंतर्गत प्रथम व्याख्यान, गौहाटी विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में अध्यापक, प्रो. कामेश्वर शुक्लजी के द्वारा ‘भारत की एकता और एकात्मकता में जगद्गुरु श्री शंकराचार्य का योगदान’ के विषय पर प्रदान किया जाएगा। वही द्वितीय व्याख्यान, विश्वभारती शांतिनिकेतन के दर्शन विभाग में सहायक अध्यापक डाॅ. शुभ्रज्योति दास के द्वारा  ‘जगद्गुरु शंकराचार्य एवं भारतीय तथा वैश्विक एकात्मता’ विषय पर किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में शिक्षक, छात्र, शोध-छात्र, अभिभावक एवं समाज के बुद्धिजीवी सादर आमंत्रित है। उक्त जानकारी व्याख्यान माला के संयोजकद्वय,  कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत एवं पुरातन अध्ययन विश्वविद्यालय के सर्वदर्शन विभाग के अध्यक्ष डॉ रणजीत कुमार तिवारी एवं दर्शन विभाग के अध्यक्ष डॉ विकास भार्गव शर्मा के द्वारा प्राप्त हुई है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल