फॉलो करें

कृपानाथ माला के प्रयास से दुल्लभछोड़ा रेलवे स्टेशन को मिला बड़ा तोहफा – हॉल्ट स्टेशन से अब बनेगा फ्लैग स्टेशन

421 Views

कृपानाथ माला के प्रयास से दुल्लभछोड़ा रेलवे स्टेशन को मिला बड़ा तोहफा – हॉल्ट स्टेशन से अब बनेगा फ्लैग स्टेशन

स्थानीय जनता की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, यात्री सुविधाओं में होगा व्यापक सुधार

दुल्लभछोड़ा, 11 जुलाई: करीमगंज के सांसद कृपानाथ माला ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया कि आज मेरे हृदय में एक विशेष आनंद और गर्व का भाव है जिसे शब्दों में প্রকাশ करना कठिन। अत्यंत हर्ष और संतोष के साथ यह सूचित कर रहा हूँ कि दुल्लभछड़ा रेलवे स्टेशन को लेकर हमारी वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है।

गत 4 दिसंबर 2024 को मैंने लोकसभा में यह विषय गंभीररूप से उठाया था। इसके परिणामस्वरूप माननीय रेल राज्य मंत्री श्री रावनीत सिंह जी के सद्भावनापूर्ण हस्तक्षेप से दुल्लभछड़ा रेलवे स्टेशन को हॉल्ट स्टेशन से फ्लैग स्टेशन में अपग्रेड करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इस ऐतिहासिक निर्णय के तहत अब इस स्टेशन में यात्रियों के लिए कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें शामिल हैं — पीने योग्य जल हेतु पाइप व हैंडपंप, विश्राम गृह, ऊँचा प्लेटफॉर्म, उचित प्रकाश व्यवस्था, फुट ओवर ब्रिज, डस्टबिन और आधुनिक टिकट काउंटर (UTS / UTS cum PRS)। इन सभी कार्यों की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होने जा रही है।

यह कदम दुल्लभछड़ा और आसपास के क्षेत्र की परिवहन व्यवस्था में एक नया युग प्रारंभ करेगा। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मैं माननीय रेल राज्य मंत्री श्री रावनीत सिंह जी के प्रति दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।

यह सफलता हम सभी दुल्लभछड़ा वासियों की है — आपके आशीर्वाद और सहयोग से ही यह संभव हो सका। मुझे विश्वास है कि आप सभी का स्नेह बना रहा तो हम अपने क्षेत्र के लिए भविष्य में और भी कई विकास कार्य कर सकेंगे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल