फॉलो करें

कृषि विज्ञान केंद्र  हाइलाकांदी में नारियल पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित

93 Views
हाइलाकांदी, 21 जुलाई 2025:नारियल विकास बोर्ड (CDB) के क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम (AEP) के अंतर्गत आज ICAR-कृषि विज्ञान केंद्र (KVK), चंदपुर, हाइलाकांदी में नारियल पौधा वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम CDB, गुवाहाटी द्वारा प्रायोजित तथा ICAR-KVK, हाइलाकांदी द्वारा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर 120 लाभार्थियों के बीच 2,000 नारियल के पौधे वितरित किए गए। इसका उद्देश्य किसानों को नारियल की खेती के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें आयवर्धन के अवसर प्रदान करना है।
डॉ. योगीश्रध्या आर., वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, KVK हाइलाकांदी ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नारियल को बहुउपयोगी फसल बताते हुए वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने का आह्वान किया। उन्होंने क्षेत्र में फसल विविधता अपनाने पर जोर दिया।
श्री राजा राम बुनकर, विषय वस्तु विशेषज्ञ (उद्यानिकी) ने कार्यक्रम का तकनीकी संचालन किया और किसानों को नारियल के पौधों की उचित रोपाई और प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नारियल एक पोषक तत्वों से भरपूर फसल है जो ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार और आय सृजन का मजबूत माध्यम बन सकता है।
लाभार्थियों ने कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में नारियल की खेती को बढ़ावा देने की इच्छा जताई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल