54 Views
ग्वालपाड़ा (असम), 23 दिसंबर , ग्वालपाड़ा जिले के कृष्णाई में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने आज बताया कि कृष्णाई के बरमोहरा में सड़क हादसा उस समय हुई जब दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई। घटना के बाद एक मोटरसाइकिल सवार फरार हो गया। हादसे में दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतकों की पहचान मुनीखा बेपारी और निमाई दास के रूप में हुई है। मुनीखा बेपारी जगरतपारा का निवासी था, जबकि, निमाई दास का घर मकरीबुरी में है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।