फॉलो करें

कृष्ण कथा प्रशिक्षण में गो आधारित भारतीय अर्थ नीति के बारे में व्याख्यान

58 Views
24- 12- 2021 गुवाहाटी एकल अभियान श्री हरि कथा योजना द्वारा श्री कृष्ण कथा प्रशिक्षण वर्ग पूर्व उत्तर संभाग का एकल भवन सिक्स माइल गुवाहाटी में छ: माह तक व्यास कथाकार वर्ग संचालित हो रहा है जिसमें आज विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा केंद्रीय मंत्री एवं पूर्वोत्तर भारत असम क्षेत्र पालक उमेश चन्द्र पोरवाल प्रमुख अतिथि के रूप में गो आधारित भारतीय अर्थ नीति विषय पर सत्र में प्रकाश डाला उत्तर पूर्वोत्तर सम्भाग एकल अभियान द्वारा विगत 22 वर्षों से पंचमुखी शिक्षा यथा प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य योजना, ग्रामोत्थान योजना, ग्राम स्वराज योजना एवं श्री हरि कथा योजना के माध्यम से समाज में जागरण का कार्य किया जा रहा है जिसमें 450 सेवाव्रती कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन के कार्यो को गति प्रदान कर रहे हैं उसी कड़ी में असम के अलग-अलग जिलों से 100 नये भाई-बहन व्यास कथाकार का प्रशिक्षण गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ एवं सिलीगुड़ी में ग्रहण कर रहे हैं|
छ: माह के व्यास कथाकार प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक सप्ताह एक बौद्धिक सत्र के आयोजन के अनुसार आज गुवाहाटी के में श्री पोरवाल जी ने गो आधारित भारतीय अर्थ नीति पर प्रकाश डाला गौ माता अपने देश का धर्म शास्त्र है अर्थशास्त्र है कृषि शास्त्र समाजशास्त्र है विज्ञान शास्त्र है आरोग्य शास्त्र है पर्यावरण शास्त्र है गाय की उपयोगिता महत्ता एवं वैज्ञानिक जानकारी से अवगत कराया साथ में विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह गौरक्षा प्रमुख अंकुर बेजबरुआ जी गोकृपा अमृतम के बारे में अवगत कराया हरि कथा योजना उदालगुरी अंचल अध्यक्ष देवराज जी भी उपस्थित रहे

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल