गुवाहाटी, 19 जनवरी । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के तीन दिवसीय पूर्वोत्तर दौरे के दूसरे दिन आज असम और मेघालय में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। शाह शिलांग स्थित स्टेट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पूर्वोत्तर परिषद के 71वें सत्र में भाग लेने पहुंच चुके हैं। वो शिलांग स्थित नॉर्थ ईस्ट स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
इसके बाद गृहमंत्री शाह तेजपुर पहुंचेंगे। वहां वो महाभैरव मंदिर के दर्शन कर स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे। शाम को तेजपुर विश्वविद्यालय परिसर में भारत रत्न भूपेन हजारिका पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। गृहमंत्री का रात्रि विश्राम तेजपुर में होगा। अगले दिन शनिवार को शाह शोणितपुर जिले के ढेकियाजुली में आयोजित होने वाले सशस्त्र सीमा बल के 61वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। साथ ही गुवाहाटी में 2551 असम पुलिस कमांडो परेड का निरीक्षण करेंगे। साथ ही गुवाहाटी के पान बाजार में नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र रिवर फ्रंट पार्क का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में लाचित बरफूकन पर केंद्रित पुस्तक का विमोचन करेंगे।