फॉलो करें

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को छग विधानसभा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे

102 Views

रायपुर, 19 जनवरी । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एकदिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर 21 जनवरी को दोपहर 2 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। वे विधानसभा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उसी शाम वे वापस दिल्ली लौट जाएंगे। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला भी उनके साथ आएंगे।

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री शाह नये विधायकों के लिये विधानसभा में होने वाले प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होंगे। समिति कक्ष में ‘वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई)’ पर एक समीक्षा बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे। बैठक में राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता और वामपंथी उग्रवाद के खतरे को लेकर चर्चा होगी। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा समेत केंद्रीय गृह सचिव, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के शीर्ष अधिकारी और केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल