केंद्रीय गृह मंत्री के शिलांग दौरे पर पूरे देश भर में सीआरपी द्वारा वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारंभ
292 Views
अमित शाह गृहमंत्री भारत सरकार, MHA के गणमान्य व्यक्तियों कुलदीप सिंह भा०पु० से महानिदेशक के०रि0पु0बल दिनांक 25/07/2021 को शिलांग, मेघालय का दौरा करेगें और केन्द्रीय गृह मंत्री मेघालय में दिनांक 25/07/2021 को महा वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की। इसी क्रम में पूरे देश में केरिपुबल द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया है । इस अवसर पर 147 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, काशीपुर शिलचर (असम) के द्वारा आज दिनांक 25 जुलाई को काली मन्दिर काशीपुर चायबागान वार्ड न0-06, काशीपुर असम में वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तथा बटालियन की सभी कम्पनीयों में भी महा वृक्षारोपण किया। जिसमें लगभग 2016 विभिन्न प्रजातियों जैसे नीम, कटहल, पीपल, अशोक, इमली, गोमरी, अर्जुन, अमरूद, बरगद, नाहर, केशव, ओक, पाईन, साइप्रस,महुवा, गुलमोहर, जामुन, आवला आदि के पौधे लगाये गये । इस अवसर पर इसबटालियन के अरुण कुमार मीणा कमाण्डेन्ट, नियाज अहमद उप कमाण्डेन्ट,
केंद्रीय गृह मंत्री के शिलांग दौरे पर पूरे देश भर में सीआरपी द्वारा वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारंभ
सुरेश कुमार उप कमाण्डेन्ट, नीरज अवस्थी सहा०कमाण्डेन्ट, डा0 विजय चौधरी, वरिष्ठ
चिकित्सा अधिकारी, टापू घोष संरपच काशीपुर, दीपक उपाध्यय (BDP SECRETARY), शीबू दास वार्ड मैम्बर काशीपुर एवं अन्य अधिनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।