नई दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय ने अब गाडिय़ों में हॉर्न और सायरन की तेज ध्वनि में बदलाव करने वाले नियम तैयार कर लिए हैं. अब लोगों को इन सायरनों की कर्कश आवाज की जगह भारतीय वाद्य यंत्रों जैसे बांसुरी, तबले और शंख की आवाज सुनाई देगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद इस बात की घोषणा की है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि सायरन को हटाने के काफी फायदे होंगे. इससे ध्वनि प्रदूषण भी कम होगा. उन्होंने बताया कि मंत्रालय ऐसे प्रावधान तैयार कर रहा हैं जिससे लोगों को सायरन की कर्कश आवाज से राहत मिलेगी.
नितिन गडकरी ने बताया कि अब केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय ने तेज सायरन को खत्म करने की योजना बनाई है. हमारी योजना है कि गाडियों में इंडियन म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की आवाज लगाई जाए, जो लोगों को सुनने में बेहतर लगे. गडकरी ने कहा कि वो भाग्यशाली हैं कि उन्हें वीआईपी गाडिय़ों से लाल बत्ती हटाने का मौका मिला था. अब वो वीआईपी गाडिय़ों से सायरन हटाने की योजना बना रहे हैं.