57 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 17 अप्रैल –अभियान हजीरीका हाल ही में घोषित परिक्षा में सफलता से दुमदुमा में खुशी का माहौल है। मालूम हो कि अभिज्ञान हजारिका दुमदुमा डन बॉक्सो से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद गुवाहाटी शंकरदेव हायर सेकेंडरी स्कूल से पुरा करने के बाद शीलचर NIT से शिक्षा प्राप्त कर डिमापुर पावर ग्रिड में मेकेनिकल इंजीनियरिंग पद पर कार्यरत था। अपने कार्य क्षेत्र में रहते हुए UPSC का तैयारी में जुटा रहा। आज उसने पुरे भारत में 172अकं तथा असम में चौथा स्थान प्राप्त किया। अभिज्ञान हजारिका के पिता प्रसन्न हजीरीका दुमदुमा विद्युत विभाग के अभियंता के तौर पर कार्यरत थे।