फॉलो करें

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्र मार्घेरिटा की लेसोथो यात्रा: महाराजा और प्रधानमंत्री से की मुलाकात, द्विपक्षीय सहयोग को मिली नई गति

134 Views

नई दिल्ली/मासेरु: भारत के केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री श्री पबित्र मार्घेरिटा ने हाल ही में अफ्रीकी राष्ट्र लेसोथो की आधिकारिक यात्रा की। इस दौरान उन्होंने राजधानी मासेरु में लेसोथो के महाराजा लेत्सी तृतीय और प्रधानमंत्री सेमुएल मातेकेने से शिष्टाचार मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान मंत्री मार्घेरिटा और लेसोथो के शीर्ष नेतृत्व के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने को लेकर विस्तृत और रचनात्मक चर्चा हुई। बातचीत में दोनों देशों ने वाणिज्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, तकनीकी सहयोग सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति जताई।

श्री मार्घेरिटा ने कहा कि भारत और लेसोथो के संबंध ऐतिहासिक और सौहार्दपूर्ण हैं, जिन्हें 21वीं सदी की ज़रूरतों के अनुरूप और भी ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों पक्षों ने परस्पर हित के मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

इस यात्रा को भारत की ‘एक्ट ईस्ट टू अफ्रीका’ नीति के तहत अफ्रीकी देशों के साथ रणनीतिक भागीदारी को सशक्त करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल