190 Views
प्रे.स. शिलचर, 22 फरवरी: केंद्रीय विद्यालय एन. आई. टी. सिलचर में 14 फरवरी 2025 को वर्ल्ड थिंकिंग डे बड़े उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और विश्व चिंतन दिवस के महत्व पर विचार-विमर्श किया।
सर्वप्रथम स्काउट एवं गाइड आंदोलन से जुड़े विद्यार्थियों को अर्धवृत्ताकार अवस्था में खड़ा कर प्रार्थना सभा की गईं। जिसमें विद्यार्थियों ने प्रार्थना, झंडा गीत का बड़े ही जोश के साथ गायन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन और स्काउट एवं गाइड आंदोलन की संस्थापक लार्ड बेडेन पॉवेल को पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया, जिन्होंने वर्ल्ड थिंकिंग डे के ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। इस दिन को विशेष रूप से गर्ल गाइड्स और स्काउट्स के संस्थापक लॉर्ड बेडेन-पॉवेल और उनकी पत्नी लेडी ओलिव बेडेन-पॉवेल की जयंती के रूप में मनाया जाता है।
उसके पश्चात् स्काउट एवं गाइड आंदोलन से जुड़े विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सभी छात्रों को सर्व धर्म प्रार्थना का पाठ करवाया गया। जिससे विद्यार्थियों में सभी धर्म के प्रति सम्मान और आदर का भाव विकसित हो।
प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में कहा, “यह दिवस हमें सोचने, सीखने और बेहतर समाज बनाने की प्रेरणा देता है। हमें अपने विचारों को सकारात्मक दिशा में ले जाकर समाज में योगदान देना चाहिए।” प्राचार्य के भाषण ने विद्यार्थियों के उत्साह को बढ़ाया और उन्हें एक बेहतर व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय में आयोजित गतिविधियों में विचार गोष्ठी, विद्यालय प्रांगण की सफाई, पोस्टर मेकिंग और समूह चर्चा शामिल थीं। स्काउट्स और गाइड्स के छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और समाज में जागरूकता फैलाने और सभी के प्रति सहयोग की भावना विकसित करने की शपथ ली।
आयोजित गतिविधियों के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विद्यालय के प्रांगण की बड़े उत्साह और जोश के साथ सफाई की और पौधों को पानी दिया ।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




















