फॉलो करें

केंद्रीय सुरक्षा बल के ग्रुप सेंटर दयापुर में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई

134 Views

उधारबंद –भारत के स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर, केंद्रीय सुरक्षा बल के ग्रुप सेंटर दयापुर के कमांडेंट श्री आर.डी. अनाल के नेतृत्व में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत दयापुर ग्रुप सेंटर से हुई, जिसमें सबसे आगे थे सैकड़ों बाइक सवार, उनके पीछे राष्ट्रीय ध्वज से सुसज्जित वाहन, और प्रत्येक जवान के हाथ में तिरंगा लहरा रहा था।

कमांडेंट श्री आर.डी. अनाल ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। तिरंगा यात्रा दयापुर से होते हुए उधारबंद अस्पताल तक पहुँची और वहाँ से डीएनएचएस स्कूल के पास आकर समाप्त हुई।

एक्सक्लूसिव बातचीत में कमांडेंट अनाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के “आजादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर, स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में इस यात्रा की शुरुआत की गई थी, जो अब पूरे देश में आयोजित हो रही है। उन्होंने कहा कि देश की सार्वभौमिकता और अखंडता की रक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान सदैव तत्पर हैं, और किसी भी प्राकृतिक आपदा में भी वे आम लोगों के साथ खड़े रहते हैं।

इस अवसर पर उधारबंद ग्राम पंचायत की अध्यक्ष काकली कर, गुरुकुल हाई स्कूल के प्रधानाचार्य गोलक गोवाला, डीएनएचएस स्कूल के प्रधानाचार्य नीलमणि दास एवं पत्रकार निहार कांति राय ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में दोनों स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएँ और छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। गुरुकुल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी शोभा यात्रा निकालकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल