नई दिल्ली. नवरात्रों के बीच आज एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए मंगलवार राहत भरा दिन लेकर आया है. 1 अप्रैल को ढेर सारे होने वाले बदलावों में से एक एलपीजी प्राइस भी है. आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं. नए रेट के मुताबिक 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में करीब 45 रुपये की कमी की गई है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
ताजा रेट के मुताबिक दिल्ली में आज 1 अप्रैल से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 41 रुपये सस्ता होकर 1762 रुपये का हो गया है. जबकि, यहां घरेलू सिलेंडर की कीमत 901 रुपये पर स्थिर है. कोलकाता में यही कॉमर्शियल सिलेंडर 44.50 रुपये सस्ता होकर 1868.50 रुपये का हो गया है. मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1713.50 रुपये पर आ गई है. वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 1921.50 रुपये पर आ गई है.
वहीं घरेलू गैंस सिलेंडर की बात करें तो उसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में 14 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1 अगस्त के रेट से ही मिल रहा है. यह दिल्ली में 803 रुपये में ही बिक रहा है. वहीं, लखनऊ में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 840.50 रुपये का है. कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 829, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये है.