77 Views
गुवाहाटी, वरिष्ठ भाजपा नेता तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह असम में पार्टी चुनाव प्रचार के लिए 6 अप्रैल को आएंगे। इस आशय की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने संवाददाताओं को दी।
मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने सोमवार को बताया कि केन्द्रीय मंत्री अमित शाह राज्य के लखीमपुर लोकसभा क्षेत्र में रैली करेंगे। इसके अलावा शाह काजीरंगा लोकसभा क्षेत्र के होजाई में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।पत्रकारों के यूनिफॉर्म सिविल कोड संबंधी सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद यूसीसी को लेकर निर्णय लिए जाएंगे।