फॉलो करें

केन्द्रीय मंत्री शाह 27 मई को धर्मशाला और ऊना में करेंगे रैली

37 Views

धर्मशाला, 22 मई। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल गरमाता जा रहा है। विभिन्न पार्टियों के बड़े नेताओं की रैली और रोड शो का सिलसिला शुरू हो चुका है। हिमाचल की अहम लोकसभा सीट कांगड़ा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह धर्मशाला में भाजपा उम्मीदवार डॉ राजीव भारद्वाज और केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पक्ष में 27 मई को दो जनसभा करेंगे।

जानकारी के अनुसार केन्द्रीय गृहमंत्री शाह 27 मई को धर्मशाला के सिद्धबाड़ी स्थित जोरावर स्टेडियम में भाजपा उम्मीदवार डॉ राजीव भारद्वाज के पक्ष में जनसभा करेंगे। इससे पहले शाह ऊना के अम्ब में भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर के लिए वोट मांगेंगे।

शाह की रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जोरावर स्टेडियम में भारी भीड़ जुटाने के लिए कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र के सभी मंडलाध्यक्षों सहित अन्य नेताओं को निर्देश दिए गए हैं। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी विपिन परमार ने बताया कि शाह की रैली को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जोरावर स्टेडियम में होने वाली रैली को लेकर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। उन्होंने बताया कि रैली में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि अभी तक कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 18 मई को कांगड़ा जिले के रेहन में जनसभा को एक संबोधित कर चुके हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल