फॉलो करें

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 171 वीं वाहिनी ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत किया ” शहीद बिनोद राय मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट ” का आयोजन

140 Views
डिब्रूगढ़ , 2 फरवरी, संदीप अग्रवाल , 171 वाहिनी के.रि.पु. बल,  रिजर्व पुलिस लाईन , डिब्रूगढ़ के द्वारा अपने सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत मानकट्टा फील्ड ग्राउंड में ” शहीद बिनोद राय मैमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट ”  का आयोजन किया जा रहा है । ज्ञात हो कि शहीद बिनोद राय गत  दिनांक-15/03/2004 को इस महान बल में भर्ती हुए एवं बेसिक प्रशिक्षण के पश्चचात् 171वीं वाहिनी पश्चिम बंगाल में पदस्थ हुए। दिनांक-15/12/2006 को शहीद बिनोद राय नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किये गये हमलों मे अपनी जान की परवाह किये बिना बहादुरी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। आज से शुरु  हुए इस टूर्नामेंट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महोदय डॉ० संजीब काकोती, प्रिंसिपल , असम मेडिकल कॉलेज द्वारा शहीद बिनोद राय को श्रद्धांजलि अर्पित करके  किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 08 स्कूल की फुटबॉल टीम प्रतिभागी के रूप में भाग ले रही हैं।
मुख्य अतिथि  डॉ० संजीब काकोती, प्रिंसिपल , असम मेडिकल कॉलेज द्वारा इस क्रम में खिलाड़ियों एवं दर्शक दीर्घा में उपस्थित सभी आगन्तुको को स्वास्थ्य ही धन के नारे को चरितार्थ करते हुए यह बताया है कि स्कूल के सभी बच्चे एवं आम जनमानस अपनी दिनचर्या में खेल एवं व्यवयाम को शामिल करें,  जिससे उनका स्वास्थ्य का विकास हो सके एवं इसके साथ-साथ देश का भी विकास हो सके। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए 171 बटालियन द्वारा अपने सिविक एक्शन प्रोग्राम 2023-24 के तहत इस खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा 171 बटालियन सी.आर.पी.एफ डिब्रूगढ़ के कमाण्डेन्ट श्री समीर कुमार श्रीवास्तव का इस कार्य हेतु आभार व्यक्त किया गया कि उनके द्वारा यह फुटबॉल प्रतियोगिता करवाकर स्थानीय जनमानस में खेल के प्रति प्रोत्साहन की भावना प्रेरित की जा रही है। यह प्रतियोगिता आज  दिनांक-02/02/2024 से शुरू होकर आगामी 4 फरवरी तक चलेगी उसके बाद इसका समापन किया जायेगा। इस अवसर पर 171 बटालियन के श्री राम नारायण चौधरी, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री आर. रविचंद्रन, उप कमाण्डेन्ट, श्री सौरव पालित उप कमाण्डेन्ट, डॉ। योगेश्वरी(एस.एम.ओ), अन्य अधिकारीगण, जवान एवं आम जनमानस ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल