फॉलो करें

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 68 वी बटालियन द्वारा मनखोली में खाद्य महोत्सव का आयोजन।

17 Views
तिनसुकिया प्रेरणा भारती 5 जनवरी: भारत सरकार के गृह निर्देशानुसार  68 बटालियन मुख्यालय, तिनसुकिया जिला के मनखोली, में बल कर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच श्री अन्न (मिलेट्स) के उपयोग को बढ़ावा देने तथा, लोकप्रिय बनाने एवं जागरूक करने के लिए खाद्य महोत्सव / मिलैट्स मेला का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों को आमंत्रित कर एवं कार्मिकों के परिवार तथा स्थानीय लोगों के बीच “मिलैट्स खाद्य व्यंजन कला प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कार्मिकों के परिवार तथा स्थानीय लोगों द्वारा बडे उत्साह के साथ भाग लिया ।सभी ने मिलैट्स आधारित विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किए और 20 से भी अधिक फूड स्टील प्रदर्शित किये गये जो कि बहुत सुन्दर मनमोहक एवं स्वादिष्ट थे। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  पंकजनी राना, द्वितीय स्थान रुबि सिंह एवं तृतीय स्थान रुपाली महाजन एंव सत्वाना पुरस्कार स्थानीय  नदिता दास एवं नमिता महतो ने प्राप्त  किया । सभी प्रतिभागियों को 68 वीं बटालियन के कमांडेंट अजय कुमार साह, ने पुरस्कार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल