फॉलो करें

केन्द्रीय विद्यालय मासिमपुर में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित

179 Views
प्रे.स. शिलचर, 27 मार्च: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय मासिमपुर प्राचार्य  डॉ हरपाल सिंह के मार्गदर्शन में आज विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें पुनीत शर्मा (PGT bailogy ) एवं ,श्रीमती लिपिका चौधरी (HM PRIMARY)जी ने मञ्च सञ्चालन किया। मुख्यातिथि के रूप में मासिमपुर कैण्ट के नामित चेयरमैन लेफ्टिनेंट कर्नल ”  प्रकाश साहू”  विराजमान रहें ।
बैठक के प्रारंभ में प्रधानाचार्य डॉ हरपाल सिंह द्वारा सभी गणमान्य अभिभावकों को सम्बोधित किया गया। प्राचार्य जी ने सभी गणमान्य अभिभावकों के समक्ष विद्यालय में चल रही शैक्षणिक एवं सहगामी क्रियाओं को बताया।
 सभी अभिभावकों ने चल रहे कार्यों की प्रशंसा की और अपने विचार भी व्यक्त किए एवं लेफ्टिनेंट कर्नल  प्रकाश साहू जी के द्वारा  सभी अभिभावकों एवं छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। जिसमें उन्होंने  बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में श्रीमती शर्मिष्ठा मैम, श्रीमती नीतू मिश्रा, अवनीश कुमार, अरूप चौधरी जी की गरिमामयी उपस्थिति बनी रही।
अन्त में पुनीत शर्मा (PGT bailogy )जी ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल