55 Views
शिलचर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान केन्द्रीय विद्यालय शिलचर ने आज दिनांक 13 जून को जी-20 के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया |
हालांकि स्कूल में ग्रीष्मावकाश चल रहा है, लेकिन छात्रों ने बड़े ही जोश और उत्साह के साथ इसमें हिस्सा लिया। रैली में आठवीं से दसवीं कक्षा तक के लगभग 30 छात्रों ने प्रभारी प्राचार्या श्रीमती सिउली बैद्य, श्रीमती रश्मि विश्वास, आयुष अग्रवाल और सुजॉय सिन्हा के नेतृत्व में रैली में भाग लिया। उल्लेखनीय है कि जी-20 के कार्यक्रम के तहत पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी आदि जैसी कई गतिविधियां भी ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई हैं। साइकिल रैली का सफलतापूर्ण आयोजन पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप प्रभारी श्रीमती रश्मि विश्वास के निर्देशन में किया गया |