32 Views
केप्टन रितेश सारदा इस्पोर्ट सीएस गो 2 चैंपियनशिप के लिए अपने सहयोगियों के साथ चयनित हुए हैं। आगामी 23 जुलाई को मुंबई में टूर्नामेंट होगा जिसमें अनेक देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इसमें आढाई करोड़ के इनाम दिए जायेंगे। रितेश सारदा समाजसेवा शुशीला कमल सारदा के होनहार पुत्र है जो ऐसे खेलों में हिस्सा लिया एवं विजेता बने।