फॉलो करें

केरल में बिरयानी खाने से एक महिला की मौत, 178 लोग अस्पताल में भर्ती, रेस्टारेंट सील

49 Views

त्रिशूर. केरल के त्रिशूर में स्थित एक रेस्तरां में खाना खाने के बाद करीब 178 से अधिक लोग बीमार हो गया. बताया जा रहा है कि रेस्तरां की बिरयानी के कारण लोग फूड पाइजनिंग का शिकार हुए थे. जिसमें से एक 50 साल की महिला की मौत हो गई है. यह महिला पेरिंजनम की रहनेवाली थी, जिनका नाम उसाइबा था.

केरल के त्रिशूर जिले में स्थित परिंजनम के एक रेस्तरां में शनिवार को कई लोगों ने खाना खाया था. जिसके बाद उन्हें फूड पाइजनिंग की शिकायत हो गई. इस कारण सभी को अस्पतालों में भर्ती किया गया. सभी का अलग अलग अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसी दौरान एक महिला की मंगलवार सुबह मौत हो गई. जिससे हड़कंप मच गया है.

पुलिस ने सील किया रेस्तरां

जानकारी मिलते ही पुलिस ने रेस्तरां को सील कर दिया. संभावना जताई जा रही है कि कुझिमंथी नामक व्यंजन के साथ परोसे गए मेयोनीज का सेवन करने से भोजन विषाक्तता हुई. जिसके कारण लोग बीमार हुए हैं. पुलिस ने इस घटना के तुरंत बाद ही रेस्तरां को सील कर दिया था.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल