फॉलो करें

केशव शोभा कुटी विद्यामंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 164वीं रवींद्र जयंती का भव्य आयोजन

128 Views

शिलचर के कांठाल रोड स्थित बधुराईल गांव के केशव शोभा कुटी विद्यामंदिर में इस वर्ष भी पूरे भारतवर्ष के साथ तालमेल रखते हुए 164वीं रवींद्र जयंती बड़े हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाई गई।

दिनभर के इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर की कविताओं का पाठ, कहानियों की प्रस्तुति, संगीत और नृत्य आदि विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियाँ प्रस्तुत की गईं।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कानन दास चौधुरी ने अपने संबोधन में कहा, “रवींद्रनाथ ठाकुर की जयंती मात्र एक उत्सव नहीं, बल्कि यह बंगाली सांस्कृतिक जीवन की आत्मा है। गुरुदेव एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे—वे कवि, उपन्यासकार, नाटककार, संगीतकार, निर्देशक और समाज-सुधारक के रूप में अमिट छाप छोड़ गए हैं। आज भी उनकी रचनाएँ और विचार हमारी सांस्कृतिक चेतना के स्तंभ बने हुए हैं।”

इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिका सुदीप्ता चौधुरी, बिनय देव, परिमल दास, प्रियंका दास, मुनमुन विश्वास, रुमी कलिता, मोनिरूपा सिन्हा, अनामिका दास, सिमरन साहा, सौরदीप भट्टाचार्य और अनामिका दास चौधुरी का विशेष योगदान रहा। तबला वादन से रत्नजॉय नाथ ने सभी को मंत्रमुग्ध किया।

कार्यक्रम ने न केवल गुरुदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि विद्यार्थियों के भीतर रवींद्र साहित्य और संगीत के प्रति प्रेम भी जाग्रत किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल