फॉलो करें

केशव स्मारक संस्कृति सुरभि द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण

182 Views

शिलचर, 16 जून —
केशव स्मारक संस्कृति सुरभि के तत्वावधान में एवं एनर्जी क्लब दुर्गा पल्ली महिला समिति के आयोजन में आज दुर्गा पल्ली पूर्वपाड़ा क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित की गई। महिला समिति की सदस्यों ने इस मानवीय कार्य में सक्रिय भूमिका निभाते हुए सहयोग का हाथ बढ़ाया।

आज के इस राहत वितरण कार्यक्रम में बाढ़ पीड़ितों को बिस्कुट, भुजिया, बिसलेरी पानी, मच्छरदानी अगरबत्ती, अमूल ताजा चूना, फिनाइल, ब्लीचिंग पाउडर आदि सामग्री प्रदान की गई।

कार्यक्रम में सुरभि संस्था की ओर से सजल कुमार देव एवं बंकिम चंद्र त्रिपुरा विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही, उत्तर कृष्णपुर उरियाटिल्ला स्थित सुरभि द्वारा संचालित निःशुल्क पठन केंद्र में भी आज बाढ़ राहत सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता भोला कर्मकार सहित सुरभि पठन केंद्र समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

सुरभि संस्था के महासचिव शंकर कुमार दास ने जानकारी देते हुए कहा कि संस्था सदैव जनसेवा को प्राथमिकता देती है और क्षेत्र के लोगों के किसी भी संकट में पूर्व की तरह भविष्य में भी उनके साथ खड़ी रहेगी।

गौरतलब है कि दुर्गा पल्ली क्षेत्र में सुरभि संस्था द्वारा एक नियमित योग केंद्र भी संचालित किया जा रहा है, जिसे लेकर संस्था के सचिव ने संतोष व्यक्त किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल