
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://preranabharati.com/wp-content/uploads/2025/02/VID-20250209-WA0010.mp4?_=1
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://preranabharati.com/wp-content/uploads/2025/02/VID-20250209-WA0009.mp4?_=2
प्रमुख बिंदु: 80% समाजशास्त्रीय शोध में राष्ट्रविरोधी विचारधारा को बढ़ावा दिया जा रहा है।, युवा पीढ़ी को देशद्रोही ताकतों द्वारा भटकाया जा रहा है।, एक वैश्विक शक्ति दुनिया को एक सरकार के अधीन लाने का षड्यंत्र रच रही है।, स्वर्गीय प्रीतम भट्टाचार्य जैसे शोधकर्ता ही सच्चे युवा प्रेरणास्रोत हैं। तथा वर्तमान शिक्षा प्रणाली युवाओं को केवल परीक्षार्थी बना रही है, ज्ञान के साधक नहीं।
यह कार्यक्रम राष्ट्रवादी विचारधारा, शिक्षा और युवाओं के भविष्य पर एक गंभीर मंथन साबित हुआ, जिसने उपस्थित सभी श्रोताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार, दीप प्रज्ज्वलन, अतिथियों के स्वागत एवं उद्घाटन गीत के साथ हुई।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://preranabharati.com/wp-content/uploads/2025/02/VID-20250209-WA0008.mp4?_=3मंचासीन अतिथियों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघ चालक ज्योत्सनामय चक्रवर्ती शामिल थे। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में संघ के वरिष्ठ प्रचारक शशिकांत चौथाईवाले, प्रांत प्रचारक गौरांगो राय, सिलचर के पूर्व विधायक दिलीप कुमार पाल, उधारबंद के विधायक मिहिर कांति सोम, संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुभाष चंद्रनाथ, प्रणब पाल चौधरी, अभिजीत नाथ, सुब्रत दास, बिजन देव,अग्नि शेखर देव, शुभ्रजीत कर, गुरुचरण कॉलेज के प्राचार्य विभाष देव एवं प्रोफेसर निरंजन राय, भाजपा नेता कणाद पुरकायस्थ, सपन शुक्लवैद, गोपाल राय, संघ के कार्यालय प्रमुख सुनील कानू आदि शामिल थे। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधि, शिक्षाविद, छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण एवं पत्रकार बंधु सहित लगभग 500 गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर 2023-24 शैक्षणिक सत्र के विभिन्न 6 श्रेणियों के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में प्रेरित किया गया। पुरस्कार विजेताओं में असम विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान की टॉपर शमीम अख्तर लश्कर को प्रीतम भट्टाचार्य स्मृति गोल्ड मेडल व ₹10000 दिए गए। प्रीतम भट्टाचार्य मेधा पुरस्कार टीना सेनगुप्त को प्राप्त हुआ उन्हें ₹6000 नगद पुरस्कार दिया गया। क्षितिज चंद्रपाल स्मृति गोल्ड मेडल 6000/- नगद निवेदिता दास को दिया गया। कमला भट्टाचार्य स्मृति मेधा पुरस्कार नगद ₹5000 दीक्षा दास को दिया गया। विथिका भट्टाचार्य स्मृति मेधा पुरस्कार ₹5000 नगद शीतल तंतोबाई को दिया गया। प्रीतम भट्टाचार्य साइंस टैलेंट अवार्ड 50005000 नगद उमामा मोहीसीना और अध्ययन बनिक को दिया गया।
प्रीतम भट्टाचार्य स्मृति कोष: शिक्षा एवं सेवा में योगदान
स्वर्गीय प्रीतम भट्टाचार्य के पिता शंकर भट्टाचार्य ने अपने संबोधन में बताया कि 2013 में केशव स्मारक समिति के सहयोग से प्रीतम भट्टाचार्य स्मृति कोष की स्थापना की गई थी। इस कोष में अब तक 20 लाख रुपये की निधि संचित की गई है, जिससे मिलने वाले ब्याज से –
आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की शिक्षा, निर्धनों के इलाज तथा जरूरतमंदों की सहायता जैसी सामाजिक सेवाओं को प्रतिवर्ष संपन्न किया जाता है। इसके माध्यम से अब तक लाखों रुपये की सहायता विभिन्न जरूरतमंदों को दी जा चुकी है।
कार्यक्रम के अंत में केशव स्मारक समिति के सचिव सुशांत देव ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया, जिसके साथ यह महत्वपूर्ण समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।