कैंसर जागरूकता और शीघ्र पहचान को बढ़ावा देने हेतु लखीपुर में सभा आयोजित
चंद्रशेखर ग्वाला, 21 नवंबर, लखीपुर: लखीपुर सम-जिला आयुक्त के कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में दोपहर 12 बजे, जमीनी स्तर पर कैंसर जागरूकता और शीघ्र पहचान को बढ़ावा देने हेतु संबंधित विभागों के साथ एक सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कछार कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (सीसीएचआरसी), सिलचर के निदेशक डॉ. आर. रवि कन्नान, लखीपुर सह-जिला के सहायक आयुक्त पंखी हाजारिका तथा संबंधित विभागों के प्रमुख और कर्मचारी उपस्थित रहे।डॉ. आर. रवि कन्नान ने अपने वक्तव्य में हमारी दैनिक जीवनशैली, जैसे शारीरिक व्यायाम, खान-पान की आदतें आदि, के महत्व पर ज़ोर दिया और बताया कि ये हमारे समग्र स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करते हैं। उन्होंने कैंसर का शीघ्र पता लगाने और जमीनी स्तर पर इससे निपटने की रणनीतियों पर भी गहन चर्चा की। उन्होंने सभी से परिवार, मित्रों और समुदाय के बीच कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने का भी अनुरोध किया। उन्होंने आगे कहा कि हम सब मिलकर अपने सामूहिक प्रयासों से एक स्वस्थ समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।





















