102 Views
आज के दौर में बच्चे उलझनों में फंसें रहतें है कि वे बड़े होकर क्या करेंगे और कौन सी पढ़ाई या ट्रेनिंग उनके लिये उपयुक्त है। इन्हीं समस्याओं का हल ढूंढने के लिये मारवाड़ी युवा मंच प्रगति शाखा ने बच्चों के लिये कैरियर काउंसिलिंग ओनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता बिनीता जैन थी। बिनीता जैन ‘ कौन बनेगा करोड़पति ‘ में विजेता रहीं हैं और वर्तमान में रोयल ग्लोबल स्कूल गुवाहाटी से जुड़ी हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद जी गाड़ोदिया और प्रोफेसर श्रवण जी गोयनका थे। अरविंद जी राष्ट्रीय स्तर पर मारवाड़ी भाषा और संस्कृति से जुड़े हैं और प्रोफेसर श्रवण गोयनका जी रोयल ग्लोबल युनिवर्सिटी के कामर्स डिपार्टमेंट के प्रमुख पद पर कार्यरत हैं. प्रगति की ऋचा अग्रवाल, शिखा अग्रवाल और सुनीता गोयल ने स्वागत भाषण देकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। मंडल ए के उपाध्यक्ष अभिषेक मोदी और सहायक मंत्री प्रशांत गोयनका ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। दुमदुमा मारवाड़ी समाज के राजकुमार गाड़ोदिया, दिनेश गोयल और दीपक पटवारी भी कार्यक्रम में शामिल थे। दुमदुमा मारवाड़ी युवा मंच के सचिव हर्ष बेरिवाल ने भी हिस्सा लिया. सभी ने कार्यक्रम की दिल से प्रसंशा की.कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपने जिज्ञासाओं को शांत किया और बिनीता जी ने सारे सवालों का जवाब धैर्यपूर्वक दिया. कार्यक्रम की संयोजिका अंशु अग्रवाल थी. सचिव संतोष जाजू ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होने का आश्वासन दिया. अध्यक्षा शालिनी शारडा ने बच्चों के विकास के लिये कैरियर काउंसिलिंग को मददगार और आवश्यक बताया.