फॉलो करें

कैसिओ कंपनी के CSR फण्ड द्बारा त्रिपुरा में BSF समेत बिभिन्न सरकारी तथा सामाजिक संस्था को प्रोजेक्टर प्रदान

135 Views
दिल्ली के कैसियो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के CSR के फंड को इस्तेमाल करते हुए इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर त्रिपुरा प्रदेश के सीमा सुरक्षा बल रंगना BOP में 139 बटालियन BSF के कमांडिंग ऑफिसर एस शिवा मूर्ति समेत अन्य सेकंड कमांडेंट तथा अलग-अलग BOP के कंपनी कमांडेंट सहित अन्य जवानों को लेकर भारत माता के सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 जन्म जयंती पर दिल्ली के कैसियो कंपनी, ग्लोबलहंट फाउंडेशन तथा सेंटर फॉर रूरल डेवलपमेंट के माध्यम से त्रिपुरा के स्थानीय संस्था अखंड विकास परिषद के द्वारा कान्तिगोपाल देवनाथ, लिटन चंद्रनाथ व विमल पुरकायस्थ जी के उपस्थिति में कैसियो कंपनी के हाई डेफिनेशन के 6 प्रोजेक्टर व दो कैसियो कीबोर्ड BSF139 बटालियन के हाथ में सौंपा गया।
विशेष उल्लेखनीय बिषय है कि इस प्रोजेक्टर के द्वारा इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर क्षेत्र में 139 बटालियन BSF अपने अलग-अलग कंपनी कमांडेंट के नेतृत्व में सीमा में स्कूली बच्चों तथा बॉर्डर एरिया में रहने वाले सभी नागरिक देश के सीमा को सुरक्षित रखने के लिए BSF के साथ खड़े होकर हम भी अपना योगदान देश हित में करें खास करके अनेकों प्रकार की तस्करी को अकेले BSF तथा प्रशासन के द्वारा बंद करना मुमकिन नहीं है। जब तक देश के प्रत्येक नागरिक खास करके सीमान्त इलाकों में रहने वाले लोग अपना भागीदारी नहीं दिखाएंगे तब तक यह तस्करी, जैसे कि गायों की तस्करी, फैंसी डील, गांजा, अफीम अनेकों नशीली पदार्थ आदि का तस्करी होता है। इसे रोकने के लिए एक जन-जागृति अत्यंत आवश्यक है। यह स्कूली बच्चों, बॉर्डर एरिया में रहने वाले नागरिकों, BSF पुलिस प्रशासन और सामाजिक संस्था के द्वारा सम्मिलित प्रयास से बंद हो सकता है। अपनी बात को रखते हुए 139 बटालियन कमांडेंट एक्स मूर्ति जी ने कैसियो कंपनी, ग्लोबलहंट फाउंडेशन, सेंटर फॉर रूरल डेवलपमेंट, अखंड विकास परिषद तथा इस प्रोजेक्टर को दिल्ली से नॉर्थईस्ट के एक छोटा सा राज्य त्रिपुरा में लाने के लिए कान्तिगोपाल देवनाथ जी का हृदय से स्वागत किया और धन्यवाद जताया। अंत में अपनी बात को रखते हुए श्री कान्ति गोपाल देव नाथ ने इस ज्ञान की रोशनी प्रोजेक्ट के माध्यम से कैसियो कंपनी ने 59 हाई डेफिनेशन प्रोजेक्ट व 30 कैसियो कीबोर्ड त्रिपुरा में सैंक्शन करने के लिए कैसियो इंडिया प्राइवेट लिमिटेेड कंपनी, ग्लोबलहंट फाउंडेशन, सेंटर फॉर रूरल डेवलपमेंट के एग्जीक्यूटिव डिरेक्टर डॉक्टर प्रदीप कुमार शर्मा स्थानीय संस्था अखंड विकास परिषद के सभी कार्यकर्ताओं को ह्रदय से धन्यवाद किया। इस 59 प्रोजेक्टर को त्रिपुरा प्रदेश के बिभिन्न बिद्यालय, सामाजिक संस्था, ट्रैफिक पुलिस, महिला पुलिस, धर्मनगर पुलिस, बिभिन्न म्यूजिक सेण्टर, उत्तर त्रिपुरा जिला परिषद्, युबराजनगर ब्लॉक ऐसे अनेकों स्थान पर दिया गया है। और सभी से आग्रह रखा और खास करके BSF के कमांडेंट सहित उपस्थित सभी अफ़सरों को अनुरोध किया के सभी के सहयोग से इस प्रोजेक्ट व कीबोर्ड को सही मायने में इस्तेमाल करने के लिए तथा इसके लाभ अंतिम श्रेणी के जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे उसका हमें प्रयास करना है। तभी जाकर आज के इस विशेष दिन में नेताजी सुभाष चंद्र के प्रति सही मायने में श्रद्धा निवेदन होग। नेताजी ने देश हित में भारत माता को अंग्रेजों के श्रृंखल से मुक्त कराने के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया। आज अगर हम 23 जनवरी के इस पवित्र दिन को नेताजी के जन्म-जयंती के अवसर पर याद कर रहे हैं तो हमारा कर्तव्य बनता है की देश हित में हम भी कुछ ऐसा कदम उठाएं जो रास्ता नेता जी ने हमें दिखाएं है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल