फॉलो करें

कोइया चाय बागान निवासी घनश्याम पांडेय द्वारा रचित पुस्तक दुर्गायन का विमोचन भभुआ में किया गया

205 Views
भभुआ, बिहार 28 सितंबर: आज 28 सितंबर को श्री दुर्गायन पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम भभुआ, बिहार में काशी के विख्यात डा, बालमुकुंद पाण्डेय, ब्रह्मचारी,जी के द्वारा सम्पन्न हुआ। दयालु संस्कृत महाविद्यालय, वाराणसी के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ बाल मुकुंद पाण्डेय ने  घनश्याम पाण्डेय, शास्त्री, जी द्वारा रचित पुस्तक दुर्गायन के बारे में बताया कि घनश्याम पांडेयजी ने मार्कण्डेय पुराण के अन्तर्गत श्री दुर्गा सप्तशती का हिंदी रुपान्तर पद्यबद्ध कर के एक अलौकिक लोक कल्याण का कार्य किया है, जो चौपाई, दोहा, शिखरणी आदि छन्दों में सुंदर आबद्ध है, विशेष रूप से इसमें षडंग सहित पाठक्रम का ध्यान रखा गया है, ऐसे कार्यों में जगदम्बा सहायक बन भक्तों के मनोरथ पूर्ण करती है।
 आचार्य पंडित प्रयाग राज पाण्डेय जी, पंडित नीरज जी, हर्षवर्धन जी, मुरलीधर जी, शिवानंद तिवारी, लीला शंकर आदि अनेकों ब्राह्मणों के उपस्थितियों में विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल