कोकराझाड़ (असम), 28 जुलाई (हि.स.)। कोकराझाड़ जेल में बंद एक कैदी के आत्महत्या करने से जेल में सनसनी फैल गई है। कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है।
कोकराझाड़ जिला के अतिरिक्त उपायुक्त वाहिदुल इस्लाम ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आत्महत्या करने वाले कैदी की पहचान कोकराझाड़ जिले के कचुगांव के कानुपाड़ 2 नंबर गांव के जोसेफ मार्डी के रूप में हुई है। जोसेफ मार्डी साउताल टाइगर फोर्स का सदस्य था।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर जोसेफ मार्डी ने कोकराझाड़ जिला कारागार के बाथरूम में आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जोसेफ मार्डी तीन महीने पहले पेड़ से गिरकर घायल हो गया था। उसका जीएमसीएच में इलाज चल रहा है। इस साल जनवरी से जेल में बंद मॉर्डी डकैती के मामले में भी आरोपित था। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि घटना की न्यायिक जांच की जाएगी। इस बीच, मृतक कैदी के परिजनों ने आरोप लगाया कि जोसेफ मार्डी को जेल अधिकारियों की लापरवाही के कारण आत्महत्या करने का मौका मिला।




















