132 Views
कोकराझार 03 दिसम्बर : कोकराझार के दोतमा थाना अंतर्गत औलागुरी में ग्रामीणों द्वारा घायल अवस्था मे एक तेंदुए को बरामद कर जब आज कोकराझार जिले के फकीराग्राम के पशु चिकित्सालय में लाया गया तो इलाज के दौरान तेंदुए की मौत हो गई ।
कुचुगांव वन क्षेत्र के अंतर्गत फकीराग्राम वन रेंज कार्यालय के रेंजर पबित्र कुमार दास ने बात के द्वरान कहा कि आज सुबह हमें सूचना मिली है कि ग्रामीणों द्वारा एक चीता बरामद किया गया है इस खबर के बाद हमारा दल गांव पहुंचा और गांव में तेंदुए की गंभीर चोट की स्थिति में बरामद किया ओर हम इसे फकीराग्राम पशु चिकित्सालय में लाये ओर इलाज के द्वरान इस तेंदुए की मृत्यु हो गई। साथ ही रेंजर ने कहा कि यह
तेंदुआ हल्तुगांव वनाचल का हो सकता है, खाद्य संकट के कारण गांव में भोजन की तलाश में एक तेंदुआ आया होगा ।
साथ ही वेटनरी के डाॅक्टर ने बताया कि तेंदुए की टांग टूट गई है और पैर में कई चोटे हैं ओर इलाज के द्वरान इस तेंदुए की मौत हो गई ।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार