कोकराझार , 27 दिसम्बर । कोकराझार के दीपसिखा बोस मिस इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट्स की प्रथम खिताब हासिल की वर्ष 2020 की जिससे कोकराझार एवं बिटीआर का नाम सुनाम एवं गौरब लेकर आई है । देश की राजधानी नई दिल्ली के नोयडा में 23 दिसम्बर को आयोजित हुई सौंदर्य प्रतियोगिता में कोकराझार के वार्ड नंबर 5 डिपो रोड के निवासी दीपक कुमार बोस और सांतोना बोस की पुत्री मिस इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट्स 2020 की खिताब अर्जन करने में सक्षम हुई है ।
नई दिल्ही से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से आ कर संवादाताओं को बताई की इस सौंदर्य प्रतियोगिता में असम के साथ साथ देश के बिभिन्न राज्यो के प्रतियोगि अंसग्रहन किया था । 23 दिसम्बर को ग्रेन फाइनल हुवा था । इसमें सभी प्रतोयोगिओ को हराकर मिस इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट्स मुकुट जीत कर लाने में सक्षम हुई । कोकराझार रेलवे स्टेशन में बिभिन्न दल संगठन के लोगो ने फुलाम गमछा से सम्बधना एवं स्वागत किया ।