112 Views
कोकराझार , 22 नबम्बर । कोकराझार जिला बीजीपी अध्यक्ष राजकुमार ब्रम्हो ने जारी एक प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया है कि कोकराझार जिला बीजीपी के उपाध्यक्ष के रूप में जयदीप राय , गोपाल साहा , सजल कुमार सिन्हा , जंगबालु ब्रम्हो , पूर्णिमा बर्मन ओर लसिम बोड़ो , साधारण सचिव में मानस प्रीतम राय , गोसाई बसुमतरी , सचिव में विद्यासागर बसुमतरी , पूर्णिमा सूत्रधार , अनिलबान दास , रिंकू रोकित, जोति ब्रम्हो , तुलाराम दैमारी ट्रेजरार अरुप कुमार दे और ऑफिस सेक्टरी संजय बोड़ो को लेकर कुल 17 जानिये कोकराझार जिला बीजीपी की नई समिति गठन किया गया है । वही दूसरी ओर कोकराझार जिला बीजीपी के भूतपूर्व अध्यक्ष संतोष तलफदार ने नई गठित बीजीपी के समिति को हार्दिक सुभकामनाये एवं बधाई दिया है ।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार