फॉलो करें

कोकराझार जिला बीजीपी के एसटी मोर्चा का तीसरा कार्यकारी सभा सम्पन्न 

51 Views

कोकराझार 8 मई। कोकराझार जिले के पर्वतझोरा महाकमे के अंतर्गत मांगलाझोरा बाजार कॉमिनिटी हाल  मे आज भारतीय जनता पार्टी ) बीजीपी के एसटी मोर्चा का कोकराझार जिला समिति के तीसरा कार्यकारी सभा का आयोजन कोकराझार जिला एसटी मोर्चा के अध्यक्ष आराधना बासुमतरी के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई इस सभा मे मुख्य अतिथि के रूप मे असम प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के राजिक अध्यक्ष शिब नाथ ब्रम्हो उपस्थित थे। साथ ही कोकराझार जिला बीजीपी के अध्यक्ष राजकुमार ब्रम्हो,  बिटिसी के एमसीएलए राजीब ब्रम्हो, बीजीपी एसटी मोर्चा के असम प्रदेश के उपाध्यक्ष रनेंद्र नार्ज़री, एव अन्य बीजीपी के नेता कर्मी उपस्थित थे। इस सभा मे बीजीपी के सांगठनक मजबूती के ऊपर चर्चा किया गया साथ ही आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा किया गया।

गोपाल प्रसाद

कोकराझार 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल