260 Views
कोकराझार, 19 सितम्बर। कोकराझार जिले मे धूमधाम से गणेश पूजा आज से मनाया जा रहा है कोकराझार जिले के फकीराग्राम बिपिएफ कार्यालय के सामने, टेकर स्टेण्ड के सामने और बीजी कॉलोनी मे गणेश पूजा का भावय आयोजन किया गया है वही आज शाम 5:00 बजे श्रीरामपुर समष्टि के एमसीएलए साजन सिंह ने चितला के शिव मंदिर प्रांगण मे आयोजित गणेश पूजा के पंडाल का उद्घाटन किये यहां हज़ारो की संख्या मे भक्त बिन्द उपस्थित थे। चितला युवा संघ के सोजाने से आयोजित इस गणेश पूजा मे एमसीएलए साजन सिंह के साथ साथ सारा असम बंगाली फेडरेसन के अध्यक्ष इंद्रजीत देबनाथ, समाजसेवक बिश्वाजीत देबनाथ उपस्थित थे।